राहुल गांधी ने बताया क्यों पहननी शुरू की टी-शर्ट, क्यों नहीं लगती ठंड!

2023-01-10 17 Dailymotion

Download Convert to MP3

भारत जोड़ो यात्रा में कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी की टी-शर्ट लगातार चर्चा में है। अब राहुल गांधी ने सर्दी में टी-शर्ट पहनने के राज से पर्दा उठाया है। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुए वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- एमपी में 4 बच्चे मुझसे मिलने आए थे। उन बच्चों ने पतली टी-शर्ट पहनी हुई थी और सभी कांप रहे थे। उस दिन से मैंने टी-शर्ट पहनने का फैसला कर लिया था।

coinpayu