प्रशासन के असहयोग को लेकर बोले JKPCC अध्यक्ष Tariq Hameed Karra

2024-10-06 1 Dailymotion

Download Convert to MP3

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, आज की बैठक जम्मू और आस-पास के इलाकों के उम्मीदवारों पर केंद्रित थी। हम उनसे उनके चुनावी अनुभव, मतदान की प्रकृति और उनके सामने आने वाली किसी भी कठिनाई के बारे में फीडबैक लेना चाहते थे। यह एक सार्थक बैठक थी और एक आम मुद्दा जो उभर कर आया वह था प्रशासन का असहयोग, चाहे वह सिविल हो या पुलिस अधिकारी, और यहां तक कि चुनाव आयोग के कार्यालयों का भी। यह एक गंभीर मुद्दा है जो प्रकाश में आया है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

#JammuElectionMeeting #ElectionChallenges #TariqHameedKarra #DemocracyConcerns

coinpayu